बलरामपुर। जिले के औराझरिया के जंगल में आज दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे इससे छोटे-बड़े सैकड़ों पेड़ जल गए। लगभग 75 डिसमिल एरिया में आग फैलने के बाद सूचना मिलने पर फारेस्ट की टीम मौके पर पहुंची है और आग को बुझाने का काम शुरू हो गया है।
बलरामपुर के जंगल में लगी आग || LIVE : #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews |
https://t.co/3itOZjhPXp— IBC24 News (@IBC24News) April 8, 2023
वर्तमान समय मे जिले में महुआ का सीजन चल रहा है। वन विभाग की टीम का मानना है कि महुआ बिनने वाले लोगों ने ही जंगल में आग लगाया होगा। जंगल में आग की ऊंची-ऊंची लपटें फैल गई हैं और इसमें कई पेड़ों को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही छोटे जीव जंतु को भी नुकसान हुआ है। भीषण गर्मी में आग लगने की यह अब तक की सबसे बड़ी घटना है और इसने वन विभाग की तैयारियों की पोल खोल दिया है।