Farmers worried Balrampur: After selling paddy, farmers are...

Farmers worried Balrampur : धान बेचने के बाद किसानों को भुगतान में हो रही परेशानी, इस बैंक में पैसा नहीं होने से रोज लगाना पढ़ रहा है चक्कर

धान बेचने के बाद किसानों को भुगतान में हो रही परेशानी...Farmers worried Balrampur: After selling paddy, farmers are facing problem in payment

Edited By :   |  

Reported By: Arun Soni

Modified Date: January 28, 2025 / 02:45 PM IST
,
Published Date: January 28, 2025 2:45 pm IST

बलरामपुर : Farmers worried Balrampur जिले के राजपुर सहकारी बैंक में धान बिक्री करने के बाद किसानों को भुगतान में परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि बैंक में भुगतान के लिए जाने के बावजूद उन्हें पूरा पैसा नहीं मिल पा रहा है। प्रतिदिन 400 से 500 किसान बैंक से भुगतान लेने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन बैंक में सीमित राशि होने के कारण उन्हें 20,000 रुपए से अधिक का भुगतान नहीं मिल पाता।

Read More : Disturbances in land ownership scheme : भू-स्वामित्व योजना में अधिकारियों ने जानबूझकर किसानों के साथ किया ऐसा काम, अब प्रशासन से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Farmers worried Balrampur राजपुर स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे है, जिससे बैंक में ट्रैफिक की भारी भीड़ रहती है। यहां पर हर दिन सैकड़ों वाहन आते हैं, और किसानों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। बैंक में प्रतिदिन की भुगतान सीमा 2 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है, लेकिन बैंक में उतना पैसा नहीं होने के कारण किसानों को पूरे भुगतान के लिए बार-बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके अलावा, सड़क के किनारे खड़े किसानों के लिए दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है, क्योंकि ट्रैफिक की अधिकता और सड़क के पास खड़े किसानों के कारण हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। किसान बताते हैं कि कई बार उन्हें बिना भुगतान किए वापस लौटना पड़ता है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। इस समस्या को लेकर किसानों में असंतोष है और वे प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

राजपुर सहकारी बैंक में किसानों को किस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है?

किसानों को बैंक से भुगतान लेने में परेशानी हो रही है क्योंकि बैंक में प्रतिदिन निर्धारित सीमा के अनुसार राशि नहीं आती, जिससे उन्हें ₹20,000 से अधिक का भुगतान नहीं मिल पा रहा है।

बैंक में क्या लिमिट है और क्यों किसानों को पूरा भुगतान नहीं मिल पा रहा है?

बैंक में प्रतिदिन की भुगतान सीमा ₹2 करोड़ है, लेकिन बैंक में उतनी राशि उपलब्ध नहीं होती, जिससे किसानों को पूरा भुगतान नहीं मिल पाता है।

राजपुर बैंक के आसपास क्या समस्या हो रही है?

राजपुर बैंक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे स्थित है, जिससे यहां ट्रैफिक की भारी भीड़ रहती है। इसके कारण किसानों को बैंक में भुगतान के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है और सड़क किनारे खड़े होने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है।

किसानों को बैंक से भुगतान लेने के लिए कितनी परेशानी होती है?

किसानों को बैंक से भुगतान लेने के लिए अक्सर कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं और कभी-कभी उन्हें बिना भुगतान किए ही वापस लौटना पड़ता है।

किसान क्या चाहते हैं?

किसान चाहते हैं कि बैंक में पर्याप्त राशि उपलब्ध हो, ताकि वे समय पर और पूरी राशि का भुगतान प्राप्त कर सकें और सड़क किनारे खड़े होने से होने वाले हादसों से बच सकें।