बलरामपुर: Drunk Policeman Video Viral in Balrampur पुलिस विभाग की लापरवाही एक बार फिर जनता के सामने खुलकर सामने आई है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एक कैदी को पेशी के लिए लाए पुलिसकर्मी इस कदर नशे में धुत थे कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। गनिमत तो ये है कि कैदी भागा नहीं। फिलहाल मामले में पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Drunk Policeman Video Viral in Balrampur मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी एक कैदी को कोर्ट में पेशी के लिए बलरामपुर से रामानुजगंज लेकर गए हुए थे। लेकिनइस दौरान पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत नजर आए। हैरानी की बात तो ये है कि जिस गाड़ी में पुलिसकर्मी कैदी को लेकर गए थे उसका चालक भी नशे में धुत था।
वहीं, जैसे ही जिला कोर्ट के अंदर वाहन घुसा नशे में धुत वाहन चालक पुलिसकर्मी ने लोक अभियोजक के कार्यालय को पीछे से धक्का मार दिया। इस दौरान लोक अभियोजक के कार्यालय का छज्जा टूट कर नीचे गिर गया। वहीं कुछ अन्य सामान भी नुकसान पहुंचा है। इस टक्कर में पुलिस वाहन का कांच भी टूट गया। आरक्षक प्रधान आरक्षक और सब इंस्पेक्टर सभी रैंक के पुलिसकर्मी इस वाहन में मौजूद थे और सभी नशे में इतने धुत्त थे। उनकी हालत ऐसी थी कि न ठीक से खड़े हो पा रहे थे और न ही ठीक से चल पा रहे थे।
पुलिसकर्मियों की हालत देखकर लोक अभियोजक धर्मन सिंह द्वारा थाना प्रभारी रामानुजगंज को पत्र लिखने के बाद थाना प्रभारी संतलाल आयाम खुद कोर्ट में पहुंचे और उन्होंने नशे में धुत पुलिसकर्मियों को पकड़ पकड़ कर गाड़ी में बिठाया। इस दौरान कुछ लोगों ने नशे में धुत पुलिसकर्मियों का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया और अब यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने नशे में धुत पुलिसकर्मियों का नाम पूछा और उनसे सवाल किया कि आपने शराब क्यों पिया है? तो उनका जवाब सुनकर आप भी एक बार जरूर हसेंगे और यह जरूर सोचेंगे कि आखिर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी खुद नशे में है तो बाकी का हाल कैसा होगा?