Dirty Water In Beer Bottle

Dirty Water In Beer Bottle: बीयर की बोतलों में निकली ऐसी चीज, देखकर ग्राहकों के उड़े होश, मचा बवाल

Dirty Water In Beer Bottle: बीयर की बोतलों में निकली ऐसी चीज, देखकर ग्राहकों के उड़े होश, मचा बवाल

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 08:58 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 8:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 4 बीयर बोतल में निकला गंदा पानी
  • शराबियों ने अंग्रेजी शराब दुकान में किया हंगामा

वाड्रफनगर। Dirty Water In Beer Bottle: वाड्रफनगर में बीयर की बोतल में बीयर की जगह गंदा पानी निकला है। अंग्रेजी शराब दुकान में बीयर खरीदने गए ग्राहकों के होश उड़ गए जब उन्होंने बडवाईजर कंपनी की बीयर की बोतले खोली और उनमें गंदा पानी पाया। यह मामला वाड्रफनगर की अंग्रेजी शराब दुकान का है, जहां एक साथ चार बोतले खोली गई और सभी में मिलावट पाई गई।

Read More: Teacher raped minor girl: 10वीं की छात्रा का अपहरण कर टीचर ने किया दुष्कर्म, परीक्षा देने निकली थी नाबालिग

इस घटना से नाराज शराब प्रेमियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। जिसके बाद दुकान प्रबंधन ने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए खराब बीयर के बदले दूसरी कंपनी की बीयर उपलब्ध कराई।

Read More: Kawardha Road Accident: काल बना शनिवार, दो अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

Dirty Water In Beer Bottle: फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है लेकिन यह सवाल खड़ा हो रहा है कि ग्राहकों को मिलावटी शराब परोसी जा रही है या फिर सप्लाई चेन में कोई गड़बड़ी हुई है। प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच करने में जुट गया है।

 

बीयर की बोतल में गंदा पानी निकलने की घटना कहां की है?

यह घटना वाड्रफनगर की है।

क्या ग्राहकों को बीयर के बदले अन्य विकल्प मिला ?

हां, इस घटना के बाद, दुकान प्रबंधन ने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए दूसरी कंपनी की बीयर उपलब्ध कराई।