Dirty Water In Beer Bottle/ Image Credit: IBC24
वाड्रफनगर। Dirty Water In Beer Bottle: वाड्रफनगर में बीयर की बोतल में बीयर की जगह गंदा पानी निकला है। अंग्रेजी शराब दुकान में बीयर खरीदने गए ग्राहकों के होश उड़ गए जब उन्होंने बडवाईजर कंपनी की बीयर की बोतले खोली और उनमें गंदा पानी पाया। यह मामला वाड्रफनगर की अंग्रेजी शराब दुकान का है, जहां एक साथ चार बोतले खोली गई और सभी में मिलावट पाई गई।
इस घटना से नाराज शराब प्रेमियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। जिसके बाद दुकान प्रबंधन ने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए खराब बीयर के बदले दूसरी कंपनी की बीयर उपलब्ध कराई।
Dirty Water In Beer Bottle: फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है लेकिन यह सवाल खड़ा हो रहा है कि ग्राहकों को मिलावटी शराब परोसी जा रही है या फिर सप्लाई चेन में कोई गड़बड़ी हुई है। प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच करने में जुट गया है।