CG Police Promotion

CG Police Promotion : जिले के 10 प्रधान आरक्षकों का ASI के पद पर प्रमोशन, SP ने कंधे पर स्टार लगाकर किया सम्मानित

CG Police Promotion : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पदोन्नत हुए सभी सहायक उप निरीक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि अब आपके कंधे पर और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसे बखूबी निभाना है।

Edited By :   |  

Reported By: Arun Soni

Modified Date: October 18, 2024 / 09:04 PM IST
,
Published Date: October 18, 2024 9:04 pm IST

बलरामपुर: CG Police Promotion वरिष्ठ कार्यालय द्वारा बलरामपुर जिले के 10 प्रधान आरक्षक को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची जारी की गई थी। इस सूची के आधार पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर रमनलाल एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय के द्वारा आज प्रधान आरक्षकों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

CG Police Promotion सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत अतुल दुबे, पंचन राम, कुमार वैभव सिंह, शीला लकड़ा, अमर विलास नीलम तिर्की, मंचन राम, रोशन लकड़ा, दीपक बड़ा, नरेश मिंज एवं अजीत लाल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार कक्ष में एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे के द्वारा उनके कंधे पर स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पदोन्नत हुए सभी सहायक उप निरीक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि अब आपके कंधे पर और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसे बखूबी निभाना है।

read more:  भिलाई में लोगों की सांसे चोरी कर औने-पौने दाम में बेचने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

read more:  रूस में अगले सप्ताह होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे चीन के राष्ट्रपति शी