बलरामपुर : CG Panchayat Election 2025 जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। हालांकि, जनपद पंचायत राजपुर में आज तक प्रत्याशियों को मतदाता सूची नहीं मिल पाई है, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति के कारण प्रत्याशियों को फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, साथ ही उन्हें यह भी पता नहीं चल पा रहा कि उनके क्षेत्र में कितने नए मतदाता जुड़े हैं।
CG Panchayat Election 2025 राजपुर जनपद पंचायत में कुल 70 ग्राम पंचायतें हैं और यहां मतदाताओं की संख्या लाखों में है। जबकि जिला प्रशासन की टीम चुनाव की प्रक्रिया पर काम कर रही है, लेकिन अभी तक मतदाता सूची जनपद तक नहीं पहुंच पाई है। इस कारण चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे प्रत्याशी काफी परेशान हैं। नाम निर्देशन की प्रक्रिया के तहत प्रत्याशियों को अपने फार्म में मतदाता सूची का विवरण भरना होता है, लेकिन जब तक सूची नहीं मिलती, यह प्रक्रिया अधूरी रह जाती है। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर का कहना है कि मतदाता सूची की प्रक्रिया जारी है और सभी क्लस्टरों में इसे अवलोकन के लिए रखा गया है।
Follow us on your favorite platform: