CG News: रेप से गर्भवती होती युवती, तो बार-बार करा देता गर्भपात, दूल्हा बनने से पहले पहुंचा हवालात

Girl raped in balrampur cg: आरोपी ने एक लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर लगातार उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिस की माने तो इस दौरान पीड़िता तीन बार गर्भवती हुई आरोपी ने बहला-फुसलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया था।

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 06:30 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 06:30 PM IST

Girl raped in balrampur: बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक युवक को शादी से पहले ही हवालात पहुंचा दिया गया है। युवक ग्राम पंचायत सिंगचोरा का रहने वाला है। युवक ने एक लड़की के साथ प्रेम संबंध स्थापित कर लगातार उसका यौन शोषण कर रहा था और अब वह लड़की को छोड़कर शादी करने जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट कर दी। सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपी को हवालात भेज दिया है।

पुलिस की हिरासत में पहुंचने के बाद भी आरोपी के चेहरे पर तनिक भी पश्चाताप नजर नहीं आया इसके उलट व मुस्कुराता हुआ दिखाई दिया। लेकिन सच यह है कि वह शादी से पहले ही हवालात जा रहा है। आरोपी ने एक लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर लगातार उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिस की माने तो इस दौरान पीड़िता तीन बार गर्भवती हुई आरोपी ने बहला-फुसलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया था।

read more: गुणवत्ता मानदंडों पर कपड़ा उद्योग की मदद के लिए स्टालिन ने की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग

Girl raped in balrampur cg

पीड़िता जब भी आरोपी से शादी की बात कहती वह उसे मना कर देता था। अब जब आरोपी का मन पीड़िता से भर गया तो उसे छोड़कर किसी और से शादी करने जा रहा था। इधर शादी की तैयारियां शुरू हो गई थी और आने वाली 9 मई को आरोपी दूल्हा बनने वाला था।

मामले की जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा नंद सिंह ने कहा कि राजपुर पुलिस की टीम ने पीड़िता की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस तरह आरोपी दूल्हा बनने से पहले ही उसे जेल के पी​छे भेज दिया गया है।

read more: भारतीय सेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, फटाफट करें आवेदन, लास्ट डेट करीब