CG Hamar Clinic: Hamar Clinic is proving to be a show-piece...

CG Hamar clinic : हमर क्लीनिक साबित हो रहे शो-पीस, डॉक्टर न होने से लटका ताला, कैसे होगा इलाज?

हमर क्लीनिक में साबित हो रहे शो-पीस, डॉक्टर न होने से लटका ताला...CG Hamar Clinic: Hamar Clinic is proving to be a show-piece, locked due...

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 02:29 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 12:00 pm IST

रामानुजगंज: CG Hamar Clinic जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। लोगों को मोहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए हमर क्लीनिक की शुरूआत की गई थी। लेकिन यहां लाखों रूपये की लागत से बने हमर क्लीनिक में ताला लटक रहा हैं। प्रशासनिक उदासीनता की वजह से सर्वसुविधायुक्त बिल्डिंग बनने के बाद भी यहां से मरीजों को इलाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं। अब मामले में CMHO ने डाक्टरों की कमी का हवाला देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में हमर क्लीनिक की उपयोगिता शून्य साबित हो रही है। आज भी मरीजों का दबाव जिला अस्पताल पर है। सर्दी-खांसी जैसे मरीजों को भी हमर क्लीनिक में इलाज नहीं मिल पा रहा है।

Read More: threat to journalist in CG: अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में पत्रकार को थानेदार ने दिया मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

CG Hamar Clinic पूरा मामला रामानुजगंज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में बने हमर क्लीनिक का हैं। जिसका उद्देश्य वार्ड वासियों को उनके वार्ड में ही प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। विभाग ने हमर क्लीनिक की बिल्डिंग को बनाकर तो तैयार कर दिया हैं। लेकिन आज तक डाक्टरों की व्यवस्था नहीं हो पाई और डाक्टरो के अभाव में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा हैं। क्लीनिक के संचालन के लिए दो डाक्टरो की पोस्टिंग की गयी थी। लेकिन दोनो डाक्टरो ने किसी कारण वस अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। जिसके बाद से हमर क्लीनिक का संचालन बंद पड़ा हुआ है। वही मामले को लेकर जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जल्द ही डाक्टरो की पदस्थापना हमर क्लीनिक में की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी की ग्रामीणों को कब तक हमर क्लिनिक में स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पायेंगी।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

रामानुजगंज में 'हमर क्लीनिक' की स्थिति क्या है?

रामानुजगंज में 'हमर क्लीनिक' की बिल्डिंग तो बन गई है, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण यह क्लीनिक अभी तक चालू नहीं हो पाया है और मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।

'हमर क्लीनिक' में डॉक्टरों की कमी क्यों हुई है?

'हमर क्लीनिक' में दो डॉक्टरों की पदस्थापना की गई थी, लेकिन दोनों डॉक्टरों ने किसी कारणवश अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद क्लीनिक का संचालन बंद हो गया है।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में क्या कहा है?

जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने कहा है कि जल्द ही डॉक्टरों की पोस्टिंग 'हमर क्लीनिक' में की जाएगी।

रामानुजगंज में मरीजों को इलाज के लिए कहाँ जाना पड़ रहा है?

'हमर क्लीनिक' में इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण, मरीजों को अभी भी जिला अस्पताल पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है।

'हमर क्लीनिक' की शुरुआत का उद्देश्य क्या था?

'हमर क्लीनिक' का उद्देश्य था कि मोहल्ले के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके पास ही मिल सकें, ताकि उन्हें दूर-दराज अस्पतालों में न जाना पड़े।
 
Flowers