Reported By: Arun Soni
, Modified Date: February 26, 2024 / 01:28 PM IST, Published Date : February 26, 2024/1:28 pm ISTबलरामपुर।CG Board Exam 2024: बलरामपुर जिले में आगामी एक मार्च से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के तहत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा होने वाली है। जिसकी तैयारी जिले के शिक्षा विभाग के द्वारा पूरी कर ली गई है। वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा सुरक्षित वाहन के माध्यम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रश्न पत्रों को बलरामपुर जिला मुख्यालय भेजा गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी एक मार्च से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा होने वाली है जिसको लेकर जिले में शिक्षा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और परीक्षा की संपूर्ण तैयारी भी जिला शिक्षा विभाग के द्वारा कर ली गई है।
CG Board Exam 2024: वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा जिले में भेजें हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की प्रश्न पत्र को व्यापक पुख्ता इंतजाम के साथ थाने में रखवा दिया गया है। वही तैयारी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय ने बताया कि जिले में इस बार कुल 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कक्षा दसवीं से कुल 9 हजार 14 छात्र छात्राएं एवं कक्षा 12वीं से 7463 छात्र छात्राए अपने भविष्य संवारने परीक्षा ने बैठेंगे। बोर्ड परीक्षा को लेकर सुरक्षा के साथ-साथ उड़न दस्ता दलों का गठन कर दिया गया है। ताकि एग्जाम में होने वाले नकल पर रोक लगाई जा सके।