Big revelation on triple murder in Balrampur

CG News: बलरामपुर में ट्रिपल मर्डर पर बड़ा खुलासा, आरोपी मुख्तार अंसारी ने बताई हैरान करने वाली वजह

Big revelation on triple murder in Balrampur: मुख्तार अंसारी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी ने पुलिस को बताया कि मृतक नाबालिग लड़की का प्रेम संबंध उसके छोटे भाई आरिफ अंसारी से था।

Edited By :   Modified Date:  November 16, 2024 / 08:48 PM IST, Published Date : November 16, 2024/8:48 pm IST

बलरामपुर: Big revelation on triple murder in Balrampur छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सनसनीखेज तीन मानव कंकाल के मामले में महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी नामक युवक को झारखंड से गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ में मुख्तार अंसारी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी ने पुलिस को बताया कि मृतक नाबालिग लड़की का प्रेम संबंध उसके छोटे भाई आरिफ अंसारी से था।

आरोपी ने बताया कि छोटा भाई आरिफ अंसारी घर में पैसे नहीं भेजता था और पूरे पैसे लड़की पर ही खर्च करता था। इस बात से परिजन काफी नाराज रहते थे। इसी का बदला लेने उसने भाई की प्रेमिका और उसकी मां व छोटे बेटे को अपने साथ दहेजवार गांव लाया। यहां पर कुल्हाड़ी मारकर तीनों की हत्या कर उनके शव को पानी से भरे खेत में फेंक दिया था। शव पानी में पड़े पड़े सड़ गल चुका था। पुलिस ने इस मामले में कुछ और संदेहियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ जारी है।

read more: बारामती में ‘साहेब’ और ‘दादा’ के बीच दिलचस्प होगी चुनावी लड़ाई

नरकंकाल मिलने के बाद लापता इंसानों की रिपोर्ट खंगाली

बता दें कि बलरामपुर के दहेजवार गांव में तीन नरकंकाल मिलने की खबर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने नरकंकाल मिलने के बाद लापता इंसानों की रिपोर्ट खंगाली। जिसमें कुसमी निवासी 35 साल की महिला कौशिल्या ठाकुर,उसकी 17 साल की बेटी मुक्तावती और 5 साल का बेटा मिंटू ठाकुर 27 सितंबर से लापता होने का खुलासा हुआ। तीनों बाजार जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे।

जब महिला घर वापस नहीं लौटी तो पति ने कुसमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद बलरामपुर जिले के कुसमी से लापता लोगों की पुलिस और परिजन तलाश कर रहे थे। 15 नवंबर को जब दहेजगांव में तीन नरकंकाल मिले तो मौके पर कौशिल्या के पति सूरज को बुलाया गया। सूरज के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। मौके पर सूरज ने पहुंचकर आसपास बिखरे कपड़ों के आधार पर बताया कि ये तीनों ही नरकंकाल उसी की पत्नी और बच्चों के हैं।

read more: कांग्रेस ने महाराष्ट्र को देश का शीर्ष राज्य बनाया, मौजूदा सरकार में अर्थव्यवस्था खस्ताहाल: चिदंबरम

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Big revelation on triple murder in Balrampur बलरामपुर में नरकंकाल मिलने के बाद लापता महिला के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस पर ठीक तरीके से जांच नहीं करने का आरोप लगाया था। महिला के रिश्तेदार की माने तो वो रामानुजगंज बरगढ़ समेत कई जगहों पर गए थे। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिस व्यक्ति पर शक था उसके बारे में भी बताया था। दहेजवार गांव जहां पर नरकंकाल मिले हैं,वहां भी गए थे। वहां बदबू आ रही थी, लेकिन फिर भी पुलिस ने जांच नहीं की। वहीं दूसरी ओर एसपी ने जांच में लापरवाही बरतने पर कुसमी थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो