Reported By: Arun Soni
,बलरामपुर।Balrampur News: गर्मी आते ही कई नदी नाला और ढोडी में पानी कम होना शुरू हो गया है। वाटर लेवल कम होते ही नदी नालों सहित हैंड पंपों में भी यही हाल देखने को मिल रहा है। जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसा ही मामला बलरामपुर जिले के गजाधरपुर गांव के जाम टोली में देखने को मिला जहां ग्रामीण जंगल से आने वाले गंदे पानी पीने को मजबूर है।
दरअसल मामला बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत गजाधरपुर के जाम टोली गांव का है। यहां की महिलाएं सुबह से ही पानी के बर्तन सिर में ढोकर लंबी दूरी तय करने के बाद पानी लेने के लिए पहुंचती हैं। ये महिलाएं प्राकृतिक जल स्रोत जो पहाड़ से बह कर आती है। इसी पाने के भरोसे अपनी प्यास बुझा रहे हैं। आसपास मात्र दो हैंड पंप ही है उसमें से भी एक खराब रहता है।
Balrampur News: ग्रामीणों का कहना है कि इस पानी से उनकी पीने की इच्छा पूरी नहीं हो पाती है। इसी वजह से महिलाओं का एक बड़ा समूह पानी लेने के लिए लंबी दूरी तय कर बस्ती से बाहर जाकर पानी लाने को मजबूर है। वहीं इस पूरे मामले में जिला पंचायत की सीईओ ने जल्द ही उस जगह पर कोई और व्यवस्था करने की निर्देश दिए हैं फिलहाल देखना होगा कि कितने दिनों के भीतर जिला पंचायत इस मामले में संज्ञान लेती है।
CG News: सीएम साय ने की आबकारी विभाग के कार्यों…
3 hours ago