Reported By: Arun Soni
, Modified Date: February 18, 2024 / 02:13 PM IST, Published Date : February 18, 2024/2:10 pm ISTबलरामपुर।Balrampur News: बलरामपुर जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम के खराब होने और रूक-रूककर हुई बरसात के कारण इसका असर धान समितियों में देखने को मिला। जिले के कई धान उपार्जन केंद्रों में बेमौसम बरसात के कारण बोरियों में धान भीग गए हैं और उनमें अंकुरण भी आ गया है। हालांकि कलेक्टर का कहना है कि धान उठाव काफी तेजी से चल रहा है।
Balrampur News: जिले में इस साल 49 धान उपार्जन धान केंद्रों में धान की खरीदी की गई है और ज्यादातर जगहों पर खरीदे गए धान खुले पर पड़े हुए हैं। धान के सही समय पर उठाव नहीं होने के कारण तीन दिनों से रूक-रूककर हुई बारिश के कारण कई जगहों पर धान भीग गए हैं और स्थिति यह है कि उनमें अब अंकुरण भी आ गया है। वहीं मामले में कलेक्टर का कहना है कि धान भीगने की शिकायत अभी तक नहीं आई है और उठाव का काम जारी है।
Animal Cruelty in Bhilai : वाहन चालक ने स्ट्रीट डॉग…
10 hours ago