All School Closed in Balrampur: बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोहरे से साथ भारी ठंड का कहर जारी है। मौसम को देखते हुए बलरामपुर में 4 जनवरी से 6 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते डीएम ने यह आदेश दिया है। सभी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए ये आदेश है। कलेक्टर विजय दयाराम ने आदेश जारी किया।
All School Closed in Balrampur: इन दिनों प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। बता दें कि उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए परेशानी बढ़ रही है। बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं तो कई राज्यों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें- एक्शन स्पोर्ट्स स्टार की स्नोमोबाइल दुर्घटना में हुई मौत, प्रो रैली ड्राइवर ने मौके पर तोड़ा दम
ये भी पढ़ें- नवोदय स्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लगाए कई गंभीर आरोप