Balrampur Girl Died News
Balrampur Girl Died News: बलरामपुर। देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। कहीं नदी नाले उफान पर हैं तो कहीं बाढ़ ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर रख दिया है। बाऱिश के चलते हो रही तबाही से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दीवार गिरने से एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई है। इस मामले के बाद घर में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश के कारण ये हादसा हुआ। कहा जा रहा है कि लगातार बारिश से कच्चा मकान गिरा, इस वक्त बच्ची जमीन पर नीचे सो रही थी। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करवां की यह घटना बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पटवारी की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि, बारिश के कारण सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3-4 बजे मिट्टी के घर का दीवार गिर गया, जिसके नीचे दबने से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मनोज कुमार कोडाकु की सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा विवेचना कार्यवाही की जा रही।