बलौदाबाजार: 30 cows died in Balodabazar छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां कांजी हाउस में 30 गायों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चारा पानी नहीं मिलने की वजह से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है।
30 cows died in Balodabazar मिली जानकारी के अनुसार, घटना बलौदाबाजार जिले के लवन ब्लॉक ग्राम मरदा का है। दरअसल, यहां कांजी हाउस के एक कमरे पर बड़ी संख्या में गायों को ठूस ठूस कर रखा गया था। यहां गायों के लिए किसी प्रकार की चारा पानी की व्यवस्था नहीं थी। इस बात की जानकारी जब तहसीदार को लगी तो उन्होंने मौके पर कांजी हाउस पहुंचे और मामले की जांच की। जहां बड़ी संख्या में एक ही कमरे पर गायों को रखा गया था। जिसमें 30 गायों की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद अब कलेक्टर भी घटना स्थल पहुंच गया और मामले की जांच कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी साल 2022 में पलारी इलाके के एक कांजी हाउस में 30 गायों की मौत से सनसनी मच गई थी। जनपद पंचायत पलारी ने जांच के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने के निर्देश दिए थे। पलारी से दस किलोमीटर दूर रोहांसी गांव के कांजी हाउस में इन गायों को रखा गया था।
CM Sai Delhi Visit: आज से दिल्ली दौरे पर सीएम…
5 hours ago