Robbery in a filmy style in Balodabazar

Robbery in a filmy style: फ़िल्मी अंदाज में पटवारी के घर लूटपाट.. सर्वे करने आये थे महिला-पुरुष.. बन्दूक की नोक पर ले उड़े नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर

Robbery in a filmy style in Balodabazar सर्वे करने के नाम पर एक पुरुष और एक महिला पटवारी के घर पर आये थे। वे जैसे ही भीतर दाखिल हुए उन्होंने बन्दूक और हथियार निकाल लिया।

Edited By :  
Modified Date: October 19, 2024 / 12:02 AM IST
,
Published Date: October 19, 2024 12:00 am IST

Robbery in a filmy style in Balodabazar : बलौदाबाजर: जिले में एक पटवारी के घर पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे वारदात को फ़िल्मी तरीके से अंजाम दिया गया। इस दौरान घर पर पटवारी की पत्नी अकेले मौजूद थी।

Surajpur Hatyakand Latest Updates: कोर्ट में पेश किये गए सूरजपुर हत्याकांड के सभी आरोपी.. पुलिस को मिली 3 और दिनों की रिमांड, हुई थी प्रधान आरक्षक के परिजनों की बेरहमी से हत्या

Robbery in a filmy style in Balodabazar : बताया गया हैं कि सर्वे करने के नाम पर एक पुरुष और एक महिला पटवारी के घर पर आये थे। वे जैसे ही भीतर दाखिल हुए उन्होंने बन्दूक और हथियार निकाल लिया। इसी के दम पर उन्होंने आलमारी खोली और वहां रखे करीब दो लाख रुपये कीमत के जेवर और 20 हजार रूपये नकद अपने साथ ले उड़े। घटना से बदहवास पत्नी ने इसक जानकारी फ़ौरन अपने पति को दी। पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp