Robbery in a filmy style in Balodabazar : बलौदाबाजर: जिले में एक पटवारी के घर पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे वारदात को फ़िल्मी तरीके से अंजाम दिया गया। इस दौरान घर पर पटवारी की पत्नी अकेले मौजूद थी।
Robbery in a filmy style in Balodabazar : बताया गया हैं कि सर्वे करने के नाम पर एक पुरुष और एक महिला पटवारी के घर पर आये थे। वे जैसे ही भीतर दाखिल हुए उन्होंने बन्दूक और हथियार निकाल लिया। इसी के दम पर उन्होंने आलमारी खोली और वहां रखे करीब दो लाख रुपये कीमत के जेवर और 20 हजार रूपये नकद अपने साथ ले उड़े। घटना से बदहवास पत्नी ने इसक जानकारी फ़ौरन अपने पति को दी। पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
PUBG game death: पबजी गेम ने फिर ली एक युवक…
3 hours ago