बलौदा बाजार। कोतवाली पुलिस ने चोरी के बड़े मामले पर खुलासा करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग भी है। आरोपियों से अब तक 3 लाख 49 हजार 950 रुपए कीमती मूल्य के समान की चोरी का खुलासा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से बलौदाबाजार नगर एवं इसके आसपास क्षेत्र में चोरी की बहुत सी घटनाएं आ रही थी। इन सभी घटनाओं की जांच के आधार पर एक बात प्रमुखता से आ रही थी कि यह सभी चोरियां रात्रि के समय हो रही एवं चोरों द्वारा सुने मकान एवं घर के बाहर पड़ी हुई चीजों को अपना निशाना बना रहे थे।
इसके अलावा चोरों द्वारा लगभग सभी प्रकार के छोटे, बड़े या सामान्य सामान जैसे बर्तन, लोहा, छड़, सबमर्सिबल पंप, केबल वायर अर्थात जो भी सामान मिले उसे चोरी कर लिया जा रहा था । उक्त तथ्य से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि चोर बलौदाबाजार नगर के आसपास के ही किसी गांव के रहने वाले हैं तथा चोरी की घटना कर तुरंत अपने गांव वापस लौट जा रहे है, जिस कारण इन्हें पकड़ना भी एक टेढ़ी खीर सा बन गया था। पुलिस टीम के साथ लगातार शहर के आउटर क्षेत्रों एवं सभी प्रवेश मार्गों पर लगातार रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग कार्यवाही कर आने जाने वाले लोगों पर सतत निगाह रखा जा रहा था कि इसी बीच संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा भी तत्परता एवं साहस का परिचय देते हुए पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम एवं ग्राम रिसदा के रहने वाले बताए। दोनों आरोपियों को पकड़ा जाना पुलिस टीम के लिए सफलता की पहली सीढी मिली। इसके साथ ही थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिलसिलेवार घटित कुल 12 चोरी के अपराधों को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया। साथ ही चोरी में इस्तेमाल हुए तीन बाइक भी जप्त किया गया।। IBC24 से सुनील साहू की रिपोर्ट