Bhatapara News: पंचायत सचिवों का विरोध प्रदर्शन जारी, हड़ताल वापसी आदेश की छाया प्रतियां जलाई

पंचायत सचिवों का विरोध प्रदर्शन जारी, हड़ताल वापसी आदेश की छाया प्रतियां जलाई Panchayat secretaries burn photocopies of strike withdrawal order

  •  
  • Publish Date - April 3, 2023 / 06:58 PM IST,
    Updated On - April 3, 2023 / 07:00 PM IST

Panchayat secretaries burn photocopies of strike withdrawal order: भाटापारा। शासकीय करण की मांग को लेकर प्रदेश पंचायत सचिव संघ का 18 दिन प्रदर्शन जारी है। काम वापसी को लेकर जारी शासन की प्रतियो को जलाकर पंचायत सचिवों ने प्रदर्शन किया है।  बता दे शासकीय करण की मांग को लेकर प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर 16 मार्च से भाटापारा जनपद कार्यालय के सामने विकाशखण्ड अंतर्गत कार्यरत सचिव हड़ताल पर हैं।

Read more: बच्चों के हाथों में कलम की जगह थमा दी केतली.. चाय की चुस्कियों के साथ आनंद ले रहे शिक्षक

इस वजह से पंचायत के द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं तथा हितग्राही मुलक शासकीय योजनाओ को संचालित करने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए शासन में कड़ा रुख अपनाते हुए सभी हड़ताली पंचायत सचिवों को 24 घण्टे के भीतर हड़ताल समाप्त कर कार्य में लौटने निर्देश संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने दिए गए है।

Read more: शादी से लौट रही नाबालिग का रास्ता रोका, फिर बारी-बारी से मिटाई हवस की प्यास 

Panchayat secretaries burn photocopies of strike withdrawal order:  इसके साथ ही निर्देश की अवहेलना करने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रावधान के अनुसार कार्यवाही के निर्देश भी जारी किया गया। इसी आदेश की कॉपी को आज पंचायत सचिवों ने जला कर विरोध दर्ज कराया है। इसके साथ ही कहा है जब तक इनकी एकसूत्रीय शासकीय करण की मांग पूरी नही हो जाती, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। IBC24 से कोमल शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें