Balodabazar Hinsa Update News: बलौदा-बाजार हिंसा में शामिल था जांजगीर-चाम्पा का ये नेता!.. पुलिस ने लिया हिरासत में, भीड़ को भड़काने का हैं आरोप..

घटना के महीने भर बाद भी धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 07:58 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 07:58 PM IST

Om Prakash Banjare arrested in Balodabazar arson case : बलौदा-बाजार: पिछले महीने विरोध-प्रदर्शन के दौरान सामने आये भीषण आगजनी और हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस ने भीम आर्मी जांजगीर-चाम्पा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे को हिरासत में लिया हैं। आरोपी ओम प्रकाश से पुलिस संबंधित मामले में पूछताछ कर रही हैं। इस तरह इस आगजनी और हिंसा मामले में कुल 156 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। सम्भावना जताई जा रही हैं कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

UP News : शिक्षकों को अब हर दिन आना पड़ेगा स्कूल, नहीं कर सकेंगे कोई बहाना, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में लागू किया नया नियम 

गौरतलब हैं कि पिछले महीने 10 जून को समाज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खड़ी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया था।

Om Prakash Banjare arrested in Balodabazar arson case: घटना के महीने भर बाद भी धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कार्यवाही करते हुए सरगर्मी से पता तलाश जारी है।

इस तरह से एक दूजे से मिले सीएम साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल, देखें दोनों नेताओं की मुलाकात का खुशनुमा वीडियो

इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने, मंच से उत्तेजक भाषण देकर लोगों को भड़काने वाले एवं इस दौरान उद्दंड उपद्रव करने वाले लोगों का चिन्हांन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है, जिसके तहत पुलिस द्वारा रविवार को प्रकरण में शामिल आरोपी ओमप्रकाश बंजारे को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश बंजारे द्वारा घटना के दिन दशहरा मैदान बलौदाबाजार में आयोजित सभा कार्यक्रम में अत्यंत उत्तेजक एवं भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भड़काने का काम किया गया। आरोपी ओमप्रकाश बंजारे जिला जांजगीर चांपा में भीम आर्मी का पूर्व जिला अध्यक्ष है तथा अभी वर्तमान में बिलासपुर से वकालत की पढ़ाई कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp