Reported By: Sunil Sahu
,Illegal Liquor Seized/ Image Credit: IBC24
बलौदा बाजार। Illegal Liquor Seized: बलौदा बाजार जिले के पलारी में शराब माफियाओं ने एक नया तरीका ईजाद किया है। इस बार उन्होंने एक निर्माणाधीन घर के सेप्टिक टैंक को अपना अड्डा बना लिया। यहां से पुलिस ने 8 बोरियों में भरी अवैध शराब जब्त की है। यह घटना बिनौरी गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर स्थित एक खेत में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित घर के सैप्टिक टैंक में हुई।
घटना की जानकारी देते हुए घर के मालिक दुर्गेश धुव्र ने बताया कि, वे पिछले 15 सालों से काम के सिलसिले में गांव से बाहर रहते हैं। हाल ही में वे चुनाव में वोट डालने गांव आए थे। आज सुबह जब वे खेत में लकड़ी ले जाने पहुंचे, तो उनकी नजर घर के पास बने सैप्टिक टैंक पर पड़ी। उन्होंने देखा कि, टैंक का दरवाजा गायब था। जब उन्होंने करीब जाकर देखा तो पाया कि, टैंक के बाहर जुट की बोरियों में शराब की शिशियां भरी हुई थी। इसके बाद दुर्गेश ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि संन कुमार साहू को इसकी सूचना दी। सरपंच प्रतिनिधि ने तुरंत पलारी पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सैप्टिक टैंक के अंदर से 8 बोरियों में भरी 1100 नाग करीब 22 पेटी एमपी की अवैध प्लेन शराब बरामद की। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह शराब मध्य प्रदेश की प्लेन शराब है, जिसे अवैध तरीके से बेचा जा रहा था। घर के मालिक दुर्गेश ने बताया कि उनका घर का सेप्टिक निर्माणाधीन है और वहां कोई नहीं रहता। ऐसे में अज्ञात लोगों ने इस सैप्टिक टैंक का इस्तेमाल अवैध शराब छिपाने के लिए किया।
Illegal Liquor Seized: आशंका जताई जा रही है कि यह शराब चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए लाई गई होगी। ग्रामीणों का मानना है कि शराब माफिया चुनाव के दौरान शराब का इस्तेमाल करते रहे और इस बार वे इसे ठिकाने लगाने में असफल रहे। इस वजह से उन्होंने शराब को सैप्टिक टैंक में छिपा दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी की है और संदिग्धों की तलाश जारी है।