भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में मत्स्य विभाग के निरीक्षक का शराब पीकर हंगामा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मत्स्य विभाग निरीक्षक संजय चंद्रवंशी ने शराब पीकर बस स्टैंड पर खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी।
बताया गया कि टक्कर से वाहन सवार बच्चे बाल-बाल बचे। वहीं, पास खड़े व्यक्ति को चोट भी आई जिसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। हंगामा यहां पर शांत नहीं हुआ बल्कि आरोपी ने वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की।
भीड़ द्वारा पूछे जानें पर आरोपी ने अपने आप को सिमगा का थानेदार बताया। बता दें कि आरोपी वर्तमान में बलौदाबाजार में कार्यरत है। फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। ये पूरा मामला भाटापारा शहर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।