Congress PC on Balodabazar Murder Case: रायपुर। बलौदाबाजार में टोनही के शक में 4 लोगों की हत्या मामले में गठित कांग्रेस की जांच कमेटी द्वारा आज प्रेस कांफ्रेस आयोजित की गई थी। इस पीसी में कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक शेषराज हरबंश मौजूद रहे। पीसी में कहा गया कि, मामले में घटना के सूत्रधार बैगे की गिरफ्तारी होनी चाहिए और मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए की मुआवजा की मांग हम करते हैं।
कांग्रेस ने पीसी में कहा कि, पकड़े गए आरोपियों को कठोर सजा हो। मृतकों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की मुआवजा और तीनों पीड़ित परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी की हमारी मांग है। कांग्रेस ने कहा कि, सामाजिक रूप से कल कसडोल में धरना-प्रदर्शन होगा। पुलिस सक्रिय रहती तो घटना रोकी जा सकती थी। सरकार की विफलता और नाकामी की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही है। पुलिस की विफलता भी इस मामले में है।
घटना से तीन-साढ़े तीन घंटे पहले मृतक परिवार को धमकी मिली थी। पुलिस सक्रिय रहती तो घटना रोकी जा सकती थी। विधायक शेषराज हरबंश ने कहा कि, एक परिवार के 4 सदस्य नहीं बल्कि 3 परिवार के 4 सदस्य हैं। सभी 3 परिवार को मुआवजा और नौकरी की हमारी मांग है। अंधविश्वास के मामले सामने हैं। लेकिन, सरकार की ओर से जनजागरूकता शिविर नहीं लगाया गया है। कानून-व्यवस्था लचर हो गई है।