chhattisgarh regular employees fired order notification issued: बलौदाबाजार: जिले के शिक्षा विभाग ने अनुशानहीनता बरतने वाली दो शिक्षिका और विभाग के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर व दंडाधिकारी के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले के अलग अलग विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। चारों के खिलाफ गंभीर शिकायत मिली थी, जिसके बाद पूरे मामले में एक्शन लिया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर लंबे समय से अनुपस्थित 1 शिक्षक, 1 बाबू एवं 2 भृत्य शासकीय सेवा से हटा दिये गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।
chhattisgarh regular employees fired order notification issued: जो टीचर और कर्मचारी इस कार्रवाई के जद में आये है उनमें एलबी शिक्षक कुमारी निकिता लारिया, सहायक ग्रेड 3 शैली गुप्ता, भृत्य बलराम दीवान एवं राजेश कुमार श्रीवास्तव का नाम शामिल है। चारों के खिलाफ छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 के तहत कार्रवाई हुई है।
795129351-Document-38 by satya sahu on Scribd