Panchayat Elections Boycott in Kot: चुनावी मौसम में सुना पड़ा है ये गांव.. पंच-सरपंच के लिए नहीं मिला कोई उम्मीदवार, अगर लड़े तो देना होगा इतने लाख का जुर्माना |

Panchayat Elections Boycott in Kot: चुनावी मौसम में सुना पड़ा है ये गांव.. पंच-सरपंच के लिए नहीं मिला कोई उम्मीदवार, अगर लड़े तो देना होगा इतने लाख का जुर्माना

Panchayat Elections Boycott in Kot: चुनावी मौसम में सुना पड़ा है ये गांव.. पंच-सरपंच के लिए नहीं मिला कोई उम्मीदवार, अगर लड़े तो देना होगा इतने लाख का जुर्माना

Edited By :  
Modified Date: February 20, 2025 / 02:44 PM IST
,
Published Date: February 20, 2025 2:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कोट गांव में त्रि स्तरीय चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार
  • गांव में किसी ने पंच सरपंच प्रत्याशी के लिए नहीं भरा नामांकन
  • ग्राम पंचायत का फरमान - नामांकन भरने वाले व्यक्ति को 15 लाख का होगा जुर्माना

Panchayat Chunav Boycott in Kot: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानि 20 फरवरी को मतदान हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 17 फरवरी को हुई थी, जिसमें ज्यादातर क्षेत्रों में बीजेपी का दबदबा रहा। वहीं, आज हो रहे मतदान के परिणाम भी आज ही शाम रात तक आ जाएंगे। अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। इसी बीच खबर आ रही है कि, जहां एक तरफ आज सुबह 7 बजे से लोग उत्साह के साथ पोलिंग बूत पहुंच कर मतदान कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कसडोल विकासखंड के कोट गाँव के ग्रामीणों ने चुनाव का सम्पूर्ण बहिस्कार कर दिया है।

Read More: Rasgulle Par Jung: जंग का मैदान बना मैरिज गार्डन.. रसगुल्ले के लिए आपस में भिड़े घराती-बाराती, जमकर चले लात-घूसे, घंटों चला तमाशा, देखें वीडियो

दरअसल, ग्रमीणों ने स्टोन क्रेशर प्लांट को बंद कराने के विरोध में चुनाव बहिष्कार किया है, जिसके चलते आज ना केवल पोलिंग बूत सुना है बल्कि गाँव मे भी सन्नाटा पसरा हुवा है। इतना ही नहीं पंचायत ने ये फरमान भी जारी किया है की अगर ग्राम पंचायत कोट का कोई भी ग्रामीण पंच, सरपंच, जिला पंचायत जनपद सदस्य के लिए नामांकन फार्म भी भरता है तो उसको 15 लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा। जिसके चलते आज ना केवल पोलिंग बूत सुना है बल्कि गाँव में भी सन्नाटा पसरा हुवा है।

कोट गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार क्यों किया?

ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर प्लांट को बंद कराने की मांग को लेकर त्रि-स्तरीय चुनाव का बहिष्कार किया है।

क्या किसी ने पंच-सरपंच पद के लिए नामांकन भरा?

नहीं, गांव में किसी भी व्यक्ति ने पंच-सरपंच पद के लिए नामांकन नहीं भरा।

ग्राम पंचायत ने नामांकन भरने पर क्या प्रतिबंध लगाया है?

ग्राम पंचायत ने नामांकन भरने वाले व्यक्ति पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फरमान जारी किया है।

क्या प्रशासन ने इस मामले पर कोई कार्रवाई की है?

अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है।

ग्रामीणों की मुख्य मांग क्या है?

ग्रामीण चाहते हैं कि स्टोन क्रेशर प्लांट को बंद किया जाए, जिससे उन्हें होने वाली समस्याओं से राहत मिल सके।