बलौदाबाजार: पिछले दिनों सतनामी समाज के विरोध प्रदर्शन और घेराव की बाद मौजूद भीड़ अनियंत्रित हो गई थी। भीड़ में शामिल लोगों ने न सिर्फ पुलिकर्मियों से बदसलूकी की बल्कि पास ही मौजूद कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया। (CG government’s action on Balodabazar violence and arson) बेकाबू भीड़ का तांडव जारी रहा और करीब 100 की संख्या में दोपहिया-चारपहिया को भी फूंक दिया गया। इस पूरे मामले की गूँज देश-प्रदेश में सुनी गई।
इस घटना को लेकर पुलिस पर इंटेलिजेंस फैल्यर के भी आरोप लगे। कांग्रेस का दावा था कि मौजूदा भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था चरमरा गई हैं। हालाँकि मामले में कई बड़ी कार्रवाइयां की गई हैं। जिले के कलेक्टर और एसपी को जिले से हटाते हुए उन्हें निलंबित भी कर दिया गया और जाँच के लिए टीम का भी गठन किया गया।
बहरहाल इस पूरे मसले पर अब प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि, कानून को हाथ में लेने वालों के ऊपर कार्रवाई होगी। (CG government’s action on Balodabazar violence and arson) हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। लोकतंत्र में प्रदर्शन करने का अधिकार सबको है लेकिन कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए यह बर्दाश्त नहीं होगा।
Follow us on your favorite platform:
Raman Singh met PM Modi: पीएम मोदी से मिले डॉ…
3 hours ago