CG government's action on Balodabazar violence and arson | Balodabazar violence Aagjani: बलौदाबाजार आगजनी मामले पर नाराज CM विष्णु देव साय.. कहा, 'हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा'..

Balodabazar violence Aagjani: बलौदाबाजार आगजनी मामले पर नाराज CM विष्णु देव साय.. कहा, ‘हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा’..

लोकतंत्र में प्रदर्शन करने का अधिकार सबको है लेकिन कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए यह बर्दाश्त नहीं होगा।

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2024 / 11:09 AM IST
,
Published Date: June 16, 2024 11:05 am IST

बलौदाबाजार: पिछले दिनों सतनामी समाज के विरोध प्रदर्शन और घेराव की बाद मौजूद भीड़ अनियंत्रित हो गई थी। भीड़ में शामिल लोगों ने न सिर्फ पुलिकर्मियों से बदसलूकी की बल्कि पास ही मौजूद कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया। (CG government’s action on Balodabazar violence and arson) बेकाबू भीड़ का तांडव जारी रहा और करीब 100 की संख्या में दोपहिया-चारपहिया को भी फूंक दिया गया। इस पूरे मामले की गूँज देश-प्रदेश में सुनी गई।

CM Vishnu Deo Sai Reaction on Balodabaar violence and arson

इस घटना को लेकर पुलिस पर इंटेलिजेंस फैल्यर के भी आरोप लगे। कांग्रेस का दावा था कि मौजूदा भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था चरमरा गई हैं। हालाँकि मामले में कई बड़ी कार्रवाइयां की गई हैं। जिले के कलेक्टर और एसपी को जिले से हटाते हुए उन्हें निलंबित भी कर दिया गया और जाँच के लिए टीम का भी गठन किया गया।

बहरहाल इस पूरे मसले पर अब प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि, कानून को हाथ में लेने वालों के ऊपर कार्रवाई होगी। (CG government’s action on Balodabazar violence and arson) हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। लोकतंत्र में प्रदर्शन करने का अधिकार सबको है लेकिन कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए यह बर्दाश्त नहीं होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers