बलौदाबाजार। Balodabazar News: जिले के भाटापारा ब्लॉक में शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें 10 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद बीईओ ने इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई स्कूलों में शिक्षक मौजूद नहीं थे, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। बीईओ ने कहा कि, अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Balodabazar News: वहीं इस निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराया गया है। बताया गया कि, शिक्षा विभाग ने छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।
Follow us on your favorite platform: