Baloda Bazar's Tehsildar Kunal Sarvaiya suspended || Image- IBC24 News File
Baloda Bazar’s Tehsildar Kunal Sarvaiya suspended: बलौदाबाजार: तहसीलदार कुणाल सर्वइया को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें जगदलपुर जिला कार्यालय में अटैच किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के उप सचिव ने आदेश जारी कर दिया है।
Baloda Bazar’s Tehsildar Kunal Sarvaiya suspended : गौरतलब है कि सुहेला तहसील कार्यालय में एक किसान ने जहर खा लिया था। बताया जा रहा है कि तहसीलदार के दुर्व्यवहार से परेशान होकर किसान ने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल, किसान का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है। IBC24 ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को निलंबित कर दिया।