Baloda Bazar Murder Case: ‘चारबाई न भागती तो बिछी होती 6 लाशें…’ छेरछेद हत्याकांड की चश्मदीद ने बताई घटना की कहानी, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Baloda Bazar Murder Case: 'चारबाई न भागती तो बिछी होती 6 लाशें...' छेरछेद हत्याकांड की इकलौती चश्मदीद ने बताई घटना की कहानी

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 05:03 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 05:49 PM IST

Baloda Bazar Murder Case: बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक बुजुर्ग महिला पर टोनही का आरोप लगाते हुए उसके परिवार के चार सदस्यों को बेरहमी से मार डाला गया। अंधविश्वास में जकड़े हमलावरो ने 11 महीने की मासूम बच्ची को भी नहीं बक्सा और पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से उसके सर को कुचल दिया। इस घटना ने बलौदा बाजार के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है।

Read more: Garba Rules: इस कार्ड के बिना नहीं मिलेगी गरबा में एंट्री, गैर हिंदुओं का प्रवेश होगा वर्जित, नवरात्रि से पहले राज्य सरकार ने जारी किए नियम 

क्या अंधविश्वास की पत्ती आंखों पर इस कदर बंधी है कि, आज 21वीं सदी के ढाई दशक बीत जाने के बाद भी बेरहमी से पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाए। तीजा मानने मां के घर आई बेटियों को हथौड़े से कुचल करके मार डाला जाए। वह भी उन बेटियो को जो उसी गांव की गलियों में बचपन से खेली कूदी है। वहीं बड़ी हुई है। आखिर ऐसी जहालत ऐसे पागलपन क्यों? इस घटना के पीछे की पूरी कहानी क्या है, आए जानते हैं…

Read more: Viral Video: बाइक से ट्रेन को खींच रहा था युवक, स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

गांव में 100 साल की बुजुर्ग महिला मोगरा बाइ रहती है। इस गांव के रहने वाले रामनाथ पाटले की सबसे छोटी बेटी कई महीनो से बीमार रहती आई है। रामनाथ को लगता था की मोगराबाई उसकी बेटी पर जादू टोना करती है इसके चलते अक्सर उसकी छोटी बेटी पर भूत आता है। इस अवस्था में वह मोगरा बाई का नाम लेती थी। इस बात से रामनाथ का पूरा परिवार मोगरा बाई और उसके पूरे परिवार को टोनी ही मानने लगा। कल यानी गुरुवार को दोपहर में रामनाथ और उसके दो बेटे दीपक पाटले और दिल कुमार पाटले मोगरा बाई के घर पहुंचे और टोनही का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। बुजुर्ग मोगरा बाई इससे घबरा गई। तबीयत बिगड़ने पर उसका बेटा उसे लेकर अस्पताल चला गया। पीछे घर में मोगरा बाई की तीन बेटियां, एक बेटा और उसके नाटी नातिन रह गए।

Read more:  Ratlam SP Transfer: रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला.. देर रात आये ट्रांसफर ऑर्डर से गरमाई प्रदेश की सियासत, जानें क्या है पूरा मामला

अंधविश्वास में पागल रामनाथ पतले का पूरा परिवार फिर से मोगरा बाई के घर पर आया और परिवार के सभी सदस्यों की बेरहमी से कत्ल करने लगा। पत्थर तोड़ने वाले बड़े से हथौड़े से मोगरा बाई के बेटे उसकी दो शादीशुदा बेटियां और 11 महीने की नातिन को मार डाला गया। मोगरा बाई की सबसे छोटी बेटी चारबाई केवट भी घर पर थी। वह किसी तरह अपनी बहन के एक बेटे को बचाकर वहां से भाग निकली। उसी ने अपने छोटे भाई को इस हत्याकांड की जानकारी दी। इस घटना की चश्मदीद गवाह भी वही है। पुलिस ने हत्यारे रामनाथ पाटले, उसकी पत्नी, के बेटे दीपक पाटले, दिल कुमार पाटले को और उसकी नाबालिक बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp