बलौदा बाजार। बुधवार का दिन बलौदा बाजार जिले के लिए हादसों का दिन रहा है। जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटो में जिले में दो बड़े सड़क हादसों में 4 की मौत और लगभग 70 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से 2 महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई। इसके साथ ही 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, वहीं बुधवार अलसुबह हुए सड़क हादसे में एक की मौत और करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
दरअसल ग्राम खैंदा–लवन से एक परिवार जयमाला शादी करने जिले के कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत मातागढ तुरतुरिया आए हुए थे और जयमाला शादी के बाद जब घर वापसी जा रहे थे तभी ट्रैक्टर की पलटी हो गई। ट्रैक्टर के पलटते ही मौके पर 2 दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 1 महिला ने इलाज के दौरान अपना दम तोड दी, वहीं करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गये।
घटना के बाद 108 एंबुलेंस और निजी वाहन के माध्यम से सभी घायलों को कसडोल के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, वही जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनको जिला अस्पताल रिफर किया गया। इस हादसे में तीनों मृतक महिलाएं है। जिन दो महिलाओं की मौत मौके पर हुई थी, उन्हें दुल्हन की मां और बड़ी मां बताया जा रहा है। IBc24 को मिली जानकारी के अनुसार बाकी मरीजों का इलाज जारी है वही एक महिला की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। IBC24 से सुनील साहू की रिपोर्ट