Siyadevi Waterfall: बालोद। छत्तीसगढ़ में इन दिनों अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। अच्छी बारिश के चलते बालोद जिले का प्रसिद्ध सियादेवी जलप्रपात अपने पूरे शबाब पर है। प्राकृतिक वातावरण और हरियाली वातावरण के बीच लगभग 40 फीट की ऊंचाई से चट्टानों को चीरता हुआ गिरता पानी लोगों को आकर्षित कर रहा है। इस पर्यटन स्थल में भीड़ दिनों दिन बढ़ रही है। दरअसल बालोद जिला के नारागांव जंगल में स्थित मां सियादेवी मंदिर के पास वाटर फाल बरसात के इन दिनों आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
इस प्राकृतिक सौंदर्य को देखने न केवल बालोद जिला के लोग बल्कि दूरदराज के लोग भी पहुंच रहे है। इस नजारे का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। लगभग 40 फीट ऊंचे चट्टानों से गिरने वाला यह वाटर फाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। हर साल बरसात के दिनों मे इस वाटर फाल का नजारा बेहद मनोहारी रहता है।
Siyadevi Waterfall: दरअसल, बारिश के मौसम में पानी बढ़ जाने से अब झरने की आवाज दूर से ही सुनाई देने लगी है। यही कारण है कि पर्यटक अपनी गाड़ी से उतरते ही झरने की आवाज सुनकर सियादेवी मंदिर की ओर दौड़ पड़ते हैं। जिले के अनेक पर्यटक स्थलों में से एक, सिया देवी मंदिर में वर्ष भर श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।
Follow us on your favorite platform: