Hathi Mitra Dal बालोद। जिले में आए दिन हाथियों के आ जाने व जिले के वनांचल क्षेत्र में विचरण करने के सिलसिला को देखते हुए वन विभाग द्वारा हाथी मित्र दल का गठन किया गया है। इस दल को अंबिकापुर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। बताया गया कि इस दल को हाथी के प्रबंधन व ट्रेकिंग का पूरी तरह प्रशिक्षण दिया गया है।
इस दल में जिले के अलग-अलग क्षेत्रो से कुल 22 लोगों को सम्मिलित किया गया है। ये सभी 22 लोग विभाग के हि कर्मचारी है। जब भी हाथी इस जिले में प्रवेश करते है तो यह हाथी मित्र दल हाथी को लेकर एक्टिव हो जाता है और लगातार उन पर निगरानी रखता है। साथ ही उस क्षेत्र के लोगों को हाथियों से सतर्क रहने की अपील करता है ताकि लोग हाथियों से सुरक्षित रह सके। बता दे कि पिछले चार सालों से जिले के वनांचल क्षेत्र में हाथियों के आने जाने व विचरण करने का सिलसिला जारी है। हाथियों का इस जिले में प्रवेश करते हि इनके प्रबंधन व ट्रेकिंग के लिए हाथी मित्र दल की अहम भूमिका रहती है। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट