Hathi Mitra Dal was formed to control the terror of elephants

छत्तीसगढ़ में ‘हाथी मित्र दल’ का गठन, इस जिले में विशेष रूप से दिया जा रहा प्रशिक्षण

Hathi Mitra Dal was formed to control the terror of elephants छत्तीसगढ़ में 'हाथी मित्र दल' का गठन, इस जिले में दिया जा रहा प्रशिक्षण

Edited By :  
Modified Date: July 11, 2023 / 05:09 PM IST
,
Published Date: July 11, 2023 5:07 pm IST

Hathi Mitra Dal बालोद। जिले में आए दिन हाथियों के आ जाने व जिले के वनांचल क्षेत्र में विचरण करने के सिलसिला को देखते हुए वन विभाग द्वारा हाथी मित्र दल का गठन किया गया है। इस दल को अंबिकापुर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। बताया गया कि इस दल को हाथी के प्रबंधन व ट्रेकिंग का पूरी तरह प्रशिक्षण दिया गया है।

Read more:  एक साथ उठी दो सगी नाबालिग बहनों की अर्थियां, गांव में पसरा मातम 

इस दल में जिले के अलग-अलग क्षेत्रो से कुल 22 लोगों को सम्मिलित किया गया है। ये सभी 22 लोग विभाग के हि कर्मचारी है। जब भी हाथी इस जिले में प्रवेश करते है तो यह हाथी मित्र दल हाथी को लेकर एक्टिव हो जाता है और लगातार उन पर निगरानी रखता है। साथ ही उस क्षेत्र के लोगों को हाथियों से सतर्क रहने की अपील करता है ताकि लोग हाथियों से सुरक्षित रह सके। बता दे कि पिछले चार सालों से जिले के वनांचल क्षेत्र में हाथियों के आने जाने व विचरण करने का सिलसिला जारी है। हाथियों का इस जिले में प्रवेश करते हि इनके प्रबंधन व ट्रेकिंग के लिए हाथी मित्र दल की अहम भूमिका रहती है। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers