Balod news: गांव में फिर एक बार फैली दहशत ! सात गांवों में विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए वजह

गांव में फिर एक बार फैली दहशत! सात गांवों में विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए वजह Panic once again spread in the village!

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 04:42 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 04:43 PM IST

Forest department issued an alert in 7 villages after seeing the tusked elephant roaming

बालोद। जिला के जंगल में मंगलवार को पहुंचा एक दंतैल हाथी अब विचरण करते हुए आज बालोद वन परिक्षेत्र पहुंचा गया और इस परिक्षेत्र के मालगांव परिसर स्थित कक्ष क्रमांक आरएफ 75 वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है। आज सुबह इसकी मौजूदगी इस क्षेत्र में देखी गई है। विचरण करते हुए इस दंतैल हाथी के द्वारा कुछ जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

Read more: पूर्व सरपंच के परिवार पर बदमाशों ने भांजी लाठियां, पत्थर भी बरसाए, इस बात को लेकर हुआ विवाद 

वन विभाग द्वारा हाथी की मौजूदगी को देखते हुए मालगांव, मुल्ले, मड़वापथरा सहित कुल 7 गांवों में अलर्ट जारी किया है। साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने व सतर्क रहने की अपील की गई है, ताकि लोग इस हाथी से सुरक्षित रह सके।IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें