Reported By: Mohandas Manikpuri
,बालोद: Doctor Demands Gun to Collector कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आने के बाद अस्पताल में आसमाजिक तत्वों के आतंक की खबरें तेजी से सामने आ रही है। आए दिन डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ से बदसलूकी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों बालोद जिले के अर्जुंदा से सामने आया था, जिसके बाद अब वहां के डॉक्टर ने कलेक्टर से लाइसेंसी पिस्टल की अनुमति मांगी है।
Doctor Demands Gun to Collector मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 सितंबर को देर रात तीन युवक नशे की हालत में पहुंचे। इस दौरान डॉक्टर लेखराम कोसरे एक बच्ची का उपचार कर रहे थे। युवकों ने बच्ची का उपचार छोड़ अपने साथी का इलाज करने के लिए डॉक्टर पर दबाव बनाया। लेकिन डॉक्टर ने बच्ची का उपचार के करने के बाद ही मरीज को देखने की बात कही। इसके बाद युवकों ने डॉक्टर और उनके सहयोगी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
वहीं, इस घटना के बाद अस्पताल स्टाफ ने धरना देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं, अब अस्पताल के डॉक्टर लेखराम कोसरे ने जिला कलेक्टर से लाइसेंसी बंदूक की मांग की है।
Read More: बलात्कार के आरोप में विधायक और अभिनेता गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने दर्ज कराया था मामला