Balod Tarri Ravan

Balod Tarri Ravan: छत्तीसगढ़ के इस गांव में बाकायदा सूट-बूट पहने हुए है रावण की मूर्ति, दशहरे पर हर साल होती है पूजा, जानें इसके पीछे की कहानी

Balod Tarri Ravan: छत्तीसगढ़ के इस गांव में बाकायदा सूट-बूट पहने हुए है रावण की मूर्ति, दशहरे पर हर साल होती है पूजा, जानें इसकी कहानी

Edited By :   |  

Reported By: Mohandas Manikpuri

Modified Date: October 12, 2024 / 10:06 AM IST
,
Published Date: October 12, 2024 10:04 am IST

Balod Tarri Ravan: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में एक ऐसा गांव जहां रावण की मूर्ति बना हुआ है। दशहरा पर्व के दिन शाम को इसकी पूजा की जाती है, उसके बाद मैदान में ग्रामीणों द्वारा बनाए गए रावण के पुतले का दहन किया जाता है। ग्रामीणों की माने तो पिछले कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है। ग्रामीण आज भी इस परंपरा को निभा रहे है। यहां निर्मित मूर्ति में रावण कोर्ट पैंट पहने नजर आ रहे हैं। कई सालो से स्थापित रावण की मूर्ति अब खंडित हो चुकी है। ग्रामीण अब जल्द हि नई मूर्ति बनाने की बात पर जोर दे रहे है।

Read More: RSS Shastra Puja: आरएसएस के शस्त्र पूजन के पीछे है बड़ा कारण, इस वजह से हर साल संघ के सदस्य पूरे विधि-विधान से करते हैं पूजा 

ग्राम तार्री में सड़क के एक तरफ रावण की मूर्ति है तो दूसरी तरफ भगवान राम का मंदिर भी है। यहां लोग रावण की मूर्ति का सिर्फ दशहरा के दिन शाम को पूजा करते हैं। वहीं, राम मंदिर में रोज पूजा-अर्चना की जाती है। देखने में तो जरूर अजीब लगता है लेकिन बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम तार्री में पिछले कई सालों से रावण की मूर्ति की पूजा की जाती है।

Read More: Dussehra Ke Upay: आज दशहरे पर करें ये उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी, घर में सुख-समृद्धि का होगा वास 

यहां के ग्रामीण बताते हैं कि उनके पूर्वजों के समय पहले मिट्टी के रावण बनाकर उसकी पूजा की जाती थी। बाद में फिर धीरे से सीमेंट की स्थाई प्रतिमा बनाई गई। ग्रामीणों का मानना है कि रावण सबसे ज्यादा ज्ञानी पंडित था जो सभी कलाओं में निपुण था। जर्जर हों चुके मूर्ति का नवनिर्माण ग्रामीण जल्द करने जा रहे है। ग्रामीणों ने इस बात पर भी जोर दिया कि, जब भी रावण की दूसरी मूर्ति बनेगी तो इसी तरह पेंट कोर्ट वाला मूर्ति का ही निर्माण कराया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो