Husband commits suicide due to wife

CG News: पत्नी के बार-बार मायके जाने और ईसाई धर्म अपनाने से दुखी पति ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि मृतक गजेंद्र देवांगन अर्जुन्दा नगर के वार्ड क्रमांक 11 का निवासी है और उसने अपने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 09:54 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 9:54 pm IST

बालोद: बालोद जिला के अर्जुन्दा नगर में पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने और बार-बार मायके जाने से आहत होकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक गजेंद्र देवांगन अर्जुन्दा नगर के वार्ड क्रमांक 11 का निवासी है और उसने अपने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

युवक के इस कदम से परिवार में मातम छा गया है। युवक ने 8 दिसंबर को अर्जुन्दा थाने में लिखित आवेदन दे कर पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने और बार बार मायके जाने की जानकारी दी थी। पत्र में बताया कि मेरी पत्नी राकेश्वरी देवांगन जो कि आए दिन मुझसे वाद विवाद करती है और बच्चों को छोड़कर बार बार मायके चली जाती है,साथ ही वह ईसाई धर्म को अपना चुकी है। इसको लेकर मुझे आपत्ति है,जिसकी सूचना दे रहा हूं,उस पर उचित कार्रवाई की जाए।वहीं युवक गजेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले कमरे की दीवार में भी कुछ लिखा है।

read more:  Former RTO constable Saurabh Sharma: RTO के पूर्व कांस्टेबल के ऑफिस में छापा, जमीन के अंदर मिली चांदी की 200 सिल्लियां 

बालोद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया किपुलिस ने आगे कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है,वहीं पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है ताकि सभी पहलुओं को बारीकी से जांच किया जा सके।

read more:  Bibek Pangeni passed away: थम गई सांसे, छूटा साथ और ख़त्म हुआ सफर.. कैंसर पीड़ित विवेक के मौत से अकेली हुई पत्नी श्रीजना, जानें कौन थी ये जोड़ी?

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –

क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp