बालोद: बालोद जिला के अर्जुन्दा नगर में पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने और बार-बार मायके जाने से आहत होकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक गजेंद्र देवांगन अर्जुन्दा नगर के वार्ड क्रमांक 11 का निवासी है और उसने अपने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
युवक के इस कदम से परिवार में मातम छा गया है। युवक ने 8 दिसंबर को अर्जुन्दा थाने में लिखित आवेदन दे कर पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने और बार बार मायके जाने की जानकारी दी थी। पत्र में बताया कि मेरी पत्नी राकेश्वरी देवांगन जो कि आए दिन मुझसे वाद विवाद करती है और बच्चों को छोड़कर बार बार मायके चली जाती है,साथ ही वह ईसाई धर्म को अपना चुकी है। इसको लेकर मुझे आपत्ति है,जिसकी सूचना दे रहा हूं,उस पर उचित कार्रवाई की जाए।वहीं युवक गजेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले कमरे की दीवार में भी कुछ लिखा है।
बालोद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया किपुलिस ने आगे कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है,वहीं पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है ताकि सभी पहलुओं को बारीकी से जांच किया जा सके।