रायगढ़ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल, शुगर के साथ-साथ सामान्य सर्दी बुखार की दवाओं की किल्लत

शुगर के साथ-साथ सामान्य सर्दी बुखार की दवाओं की किल्लत! Bad condition of health facilities in Raigarh district

  •  
  • Publish Date - April 7, 2022 / 11:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायगढ़: condition of health facilities जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं का बुरा हाल है, यहां के अस्पतालों में बीपी, शुगर के साथ-साथ सामान्य सर्दी बुखार में दी जाने वाली एंटीबायोटिक्स दवाओँ तक की कमी है। आलम ये है कि मरीजों को दवाएं बाजार से खरीदनी पड़ रही है।

Read More: बिलासपुर नगर निगम के मेयर ने पेश किया 9 अरब 46 लाख 6 हजार का भारी भरकम बजट, विपक्ष ने बताया बोगस

condition of health facilities इधर स्वास्थ्य विभाग CGMSC से ही दवाओं की शॉर्टेज की बात कह रहा है। अधिकारियों का ये भी कहना है कि लोकल पर्चेसिंग के जरिए दवाओं की आपूर्ति करने की कोशिश की जा रही है।

Read More: खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, दोनों दलों ने मैदान में उतारे अपने दिग्गज

दरअसल रायगढ़ जिला अस्पताल सहित जिले के 9 ब्लॉक्स में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इन दिनों कॉमन दवाओं की भी शार्टेज हो रही है। शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत वार्डों में भेजे जा रहे मेडिकल वैन में भी दवाओं की कमी है।

Read More: गीता पर ‘महाभारत’! कांग्रेस के पास क्या इसकी काट है?

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दवाओं की आपूर्ति CGMSC के जरिए की जाती है, जिस एजेंसी ने दवा सप्लाई का टेंडर लिया है उसी ने आपूर्ति नहीं की है। ऐसे में दवाओं के वितरण में दिक्कतें आ रही हैं। मामले में बीजेपी अव्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है।

Read More: खैरागढ़ का रण…चेहरे बनाम मुद्दे! ट्रंपकार्ड साबित होंगे भाजपा-कांग्रेस के मुद्दे?