राजनांदगांव: Aundhi Police Station Incharge Suspended जिले के बागडोंगारी में धमकी देकर वसूली का मामला सामने आया है। दरअसल कार्तिक राम यादव की सर्पदंश से कुछ महीने पहले मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर परिजन ने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था।
Aundhi Police Station Incharge Suspended इसी बीच औंधी थाना प्रभारी तारन सिंह ने अपने लिए और डॉक्टर सुमन के लिए पैसे की मांग की, जिस पर मृतक के भाई तिलक यादव ने 50 हजार रुपए कर्ज लेकर दे भी दिए। लेकिन फिर से पैसों के लिए परेशान किया जाने लगा, जिससे तंग आकर तिलक यादव ने दोनों के खिलाफ गृहमंत्री, एसपी के शिकायत की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
Read More: कमिश्नर राज! आखिर क्या है कमिश्नरी प्रणाली, क्या-क्या बदलेगा इसके लागू होने से?