Attack on Naxalites, 29 new camps of security forces will be opened in sensitive areas

Independence Day in CG : नक्सलियों पर प्रहार, संवेदनशील इलाकों में खुलेंगे सुरक्षाबलों के 29 नए कैंप, सीएम साय ने किया ऐलान

नक्सलियों पर प्रहार, संवेदनशील इलाकों में खुलेंगे सुरक्षाबलों के 29 नए कैंप, Attack on Naxalites, 29 new camps of security forces will be opened in sensitive areas

Edited By :  
Modified Date: August 15, 2024 / 10:43 AM IST
,
Published Date: August 15, 2024 9:53 am IST

रायपुरः देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। छत्तीसगढ़ में भी आजादी के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह में सीएम साय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद सीएम साय ने परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन, DGP अशोक जुनेजा सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Read More : CM Mohan Yadav Speech: सीएम मोहन यादव मोहन का संबोधन शुरू, जनता को दे सकते हैं सौगात, देखें लाइव 

सीएम साय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियोक के कठिन संघर्ष और बलिदान के बूते देश को आजादी मिली है। शहीद गैंद सिंह, धुरवा राव, शहीद वेंकटराव, वीर गुंडाधुर, जैसे हमारे अनेक ऐतिहासिक नायकों के अदम्य साहस बलिदान से आजादी मिली है। नक्सल घटनाओं से निपटने के लिए राज्य अन्वेंषण एजेंसी का गठन किया गया है। 8 महीने में जवानों ने 146 नक़्सलियों को मार गिराया गया है। हमने 32 नए सुरक्षा कैंप खोले गए है। 29 नए कैंप शुरू करने जा रहे है। बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में विकास के लिए नियद नेल्ला नार योजना शुरू की गई है। प्रदेश में रिकॉर्ड 145 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी की गई।24 लाख 75 हज़ार किसानों को 13 हज़ार 320 करोड़ अंतरित किए गए है। सरकार युवाओं की प्रगति के लिए हर अवसर प्रदान करेगी।

Read More : Independence Day 2024 LIVE Update : छत्तीसगढ़ से सीएम साय तो मध्यप्रदेश से डॉ मोहन कर रहे संबोधित, यहां देखें पल पल का लाइव अपडेट 

 
Flowers