लोरमी: ATR Daily wages Employees अचानकमार टाइगर रिजर्व के दैनिक वेतनभोगियों का आंदोलन और तेज होता चला जा रहा है।आज आंदोलनकारियों ने आंदोलन के चौथे दिन अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पिछले चार दिनों से आंदोलन कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने वस्त्र उतारकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अचानकमार टाइगर रिजर्व के शिवतराई, अचानकमार, छपरवा, लमनी, केंवची, जाकड़बांधा, बिजराकछार व सांवतपुर में धरना प्रदर्शन किया।
ATR Daily wages Employees बता दें कि 6 माह से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के 311 कर्मचारी बीते 20 जनवरी से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है की उनके लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाए। आंदोलन में एटीआर में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी पैदल गार्ड, बेरियर गार्ड, वायरलेस आपरेटर, चौकीदारों शामिल हैं। सभी के आंदोलन में चले जाने से अचानकमार टाइगर रिज़र्व की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं।
Read More: ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब