क्रमिक हड़ताल कर रहे प्रदेशभर के सहायक शिक्षक, अपनी मांगों को लेकर आज इन जिलों में करेंगे प्रदर्शन

Assistant teachers will go on strike to remove salary discrepancy प्रदेशभर के लाखों सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है।

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 08:29 AM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 08:29 AM IST

Assistant teachers will go on strike: रायपुर। प्रदेशभर के लाखों सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। वे अपनी मांगों को लेकर क्रमिक हड़ताल कर रहे प्रदेशभर के सहायक शिक्षक 21 मार्च को जेडी ऑफिस का घेराव करेंगे। सहायक शिक्षक आज मानेद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर में प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर किया जा रहा है। अलग-अलग दिन अलग-अलग जिलों में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

Read more: Balaghat Plane Crash: अचानक जंगल में क्रैश हुआ विमान, पायलट सहित दो लोगों की मौत 

आपको बता दें कि सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति का मुद्दा अभी तक बना हुआ है। सरकार द्वारा बार-बार आश्वाशन के बाद भी आज तक उसका निराकरण नहीं हुआ है और न ही वेतन विसंगति का निराकरण करने हेतु गठित समिति का कोई रिपोर्ट आया है।

Read more: मां की हत्या कर मार्बल कटर से किए टुकड़े- टुकड़े, फिर फेंक दिया नाली में, जानिए लाडली बेटी ने क्यों की घिनौनी करतूत 

Assistant teachers will go on strike: वेतन विसंगति निराकरण नहीं होने से एक बार फिर प्रदेश के लाखों सहायक शिक्षक आंदोलन की राह पर जाने की तैयारी में गई। सरकार के ध्यानाकर्षण में लाने हेतु 21 मार्च को एकदिवसीय जोरदार आंदोलन करने का ऐलान हो चूका है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक