Increase in the dengue patients
रायपुर। Arvind Netam resigns from Congress इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। जहां एक ओर भाजपा अपनी पार्टी मजबूत करने की तैयारी में है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए ये चुनाव बड़ा चुनौतीपूर्ण है।
Arvind Netam resigns from Congress इसके अलावा नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के कार्यक्रम में इस्तीफा देने की घोषणा की।
आपको बता दें कि बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम लंबे समय से सरकार पर आदिवासियों की उपेक्षा के आरोप लगाते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रदेश की 50 सीटों पर आदिवासी समाज का प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा भी की थी। कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों की संख्या आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए।