Arvind Netam announced the new party

कांग्रेस से इस्तीफा के बाद वरिष्ठ आदिवासी नेता ने किया नई पार्टी का ऐलान, 50 सीटाें पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

कांग्रेस से इस्तीफा के बाद वरिष्ठ आदिवासी नेता ने किया नई पार्टी का ऐलान! Arvind Netam announced the new party

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2023 / 11:11 AM IST
,
Published Date: August 12, 2023 11:02 am IST

कांकेर। Arvind Netam announced the new party कांग्रेस से 2 दिन पूर्व इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने आदिवासी समाज के नेतृत्व में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। अरविंद नेताम ने चुनाव आयोग को पार्टी का नाम भेजा है और चुनाव आयोग से सहमति का इंतज़ार है, अरविंद नेताम ने पार्टी का नाम हमर राज पार्टी बताया है। अरविंद नेताम की पार्टी छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में 50 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है, साथ ही बसपा और सीपीआई से गठबंधन की बातचीत भी जारी होने की जानकारी अरविंद नेताम ने दी है।

Read More: रक्षा मामलों में भारत बन रहा विश्वगुरु.. महज एक दशक में ही 23 गुना बढ़ा डिफेंस एक्सपोर्ट, 85 देशों को बेचे हथियार

Arvind Netam announced the new party कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांकेर पहुंचे अरविंद नेताम ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कांग्रेस सरकार की आदिवासी विरोधी नीति से परेशान होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है और अब आदिवासी समाज स्वंय राजनीतिक मैदान में अपने हक की लड़ाई लड़ने उतरेगा। उन्होंने बताया कि आदिवासी वर्ग के लिए 29 सीट आरक्षित है इन सभी मे पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी।

Read More: Bhilai News: राइजिंग पाइपलाइन में हुआ लिकेज, साढ़े 3 लाख घरों में आज नहीं आएगा पानी

साथ ही करीब 20 सीट ऐसे है जहां आदिवासी वोटर 20 से 80 हजार तक है, ऐसे में यदि कोई दूसरा समाज आदिवासी समाज के साथ आकर चुनाव लड़ता है तो तो उनका साथ आदिवासी समाज देगा और पार्टी से उन्हें टिकट दिया जाएगा। अरविंद नेताम ने बताया कि बसपा और सीपीआई से गठबंधन की बातचीत जारी है, और लगभग तय है कि बसपा और सीपीआई के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अरविंद नेताम ने यह भी खुलासा किया कि वो स्वंय चुनाव मैदान में नही उतरेंगे।

Read More: IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2023: आज मामा के हाथों IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित होंगे मध्यप्रदेश के टॉपर छात्र-छात्राएं, मिलेगा स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, IBC24 पर होगा लाइव प्रसारण 

अरविन्द नेताम आदिवासी नेता लाल कुर्ता कांग्रेस और बीजेपी दोनों आदिवासी के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रही जिसको देखते हुए सर्व आदिवासी समाज ने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया हैँ। हमर राज पार्टी का नाम चुनाव आयोग को भेजा गया हैँ,50 सीट में हम प्रतायाशी उतरेंगे। बसपा और सीपीआई के साथ अन्य छोटी पार्टी से भी गठ बंधन की बात चल रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें