6th Vande Bharat Express: अरुण साव ने वंदे भारत एक्सप्रेस में किया सफर, बोले- ये ट्रेन छत्तीसगढ़वासियों के लिए PM मोदी की खास सौगात, Watch video

6th Vande Bharat Express: PM नरेंद्र मोदी रविवार को अलग-अलग परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए महाराष्ट्र पहुंचे। उन्होंने नागपुर से ...

  •  
  • Publish Date - December 11, 2022 / 08:11 PM IST,
    Updated On - December 11, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर। 6th Vande Bharat Express: PM नरेंद्र मोदी रविवार को अलग-अलग परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए महाराष्ट्र पहुंचे। उन्होंने नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत ट्रेन के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर रविवार दोपहर भव्य स्वागत किया गया। लोग ढोल नगाड़े बजाकर जमकर डांस किया। इतना ही नहीं ट्रेन पर फूल बरसाए गए। राजनांदगांव ट्रेन पहुंचने पर लोगों को दोहरी खुशी मिली। एक तो देश की सबसे तेज ट्रेन छत्तीसगढ़ के हिस्से में आई और दूसरा राजनांदगांव में इस ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया। इस खुशी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित कई बीजेपी नेता पहुंचे।

Read More: अब आपको नहीं मिलेगी ‘सिंगल सिगरेट’, स्मोकिंग करने वालों को सरकार ने दिया जोर का झटका 

इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नागपुर से बिलासपुर सफर करते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 15 साल के बीजेपी सरकार में किए गए विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये ट्रेन छत्तीसगढ़वासियों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की खास सौगात है। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हर तरह से सहयोग दे रहे हैं।

वंदे भारत ट्रेन का टाइम शेड्यूल जारी

6th Vande Bharat Express, Arun Sao latest statement: वंदे भारत ट्रेन का टाइम शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसके चलने से यात्रियों को बेहतर और अच्छी सुविधा मिलेगी। रेलवे की ओर से ट्रेन में रिजर्वेशन भी शनिवार से शुरू हो गया था। IRCTC ने बिलासपुर से नागपुर के लिए चेयरकार का किराया AC-II के बराबर 1077 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,045 रुपए टिकट के दाम तय किए गए हैं। ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूदटव चेयर कार शामिल हैं। कुल बैठने की क्षमता 1128 है।

Read More: तू मेरी नहीं हो सकती…! किसी और के साथ इश्क लड़ा रही थी प्रेमिका, बॉयफ्रेंड को पता चलने पर दे दी ये खौफनाक सजा

शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी ये ट्रेन

6th Vande Bharat Express, Arun Sao : बता दें कि वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी। वंदे भारत ट्रेन दोपहर करीब 1.30 बजे राजनांदगांव पहुंची। इस दौरान लोग ट्रेन में भी चढ़ गए और सेल्फी ली। यह ट्रेन बिलासपुर से चलकर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया होते हुए नागपुर के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी।  बिलासपुर से नागपुर के बीच का सफर छह घंटे में पूरा हो जाएगा। इससे पहले अक्टूबर में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी।