Arun Sao targeted Congress: ‘जेल में बंद नेता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा’, देवेद्र यादव को बिहार की जिम्मेदारी मिलने पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Arun Sao targeted Congress: 'जेल में बंद नेता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा', देवेद्र यादव को बिहार की जिम्मेदारी मिलने पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - August 31, 2024 / 10:59 AM IST,
    Updated On - August 31, 2024 / 10:59 AM IST

रायपुर: Arun Sao targeted Congress कांग्रेस ने 25 राज्यों में सचिव और संयुक्त सचिव की नियुक्तियां की हैं। जिसमें बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया गया है। जिसके बाद अब डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है।

Read More: आज से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, बिजनेस और कारोबार में होगा लाभ, पैसों से भर जाएगी तिजोरी! 

Arun Sao targeted Congress उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जेल में बंद नेता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा है। कांग्रेस हमेशा अपराध और अपराधियों के साथ खड़ी है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल में हुए महिला के साथ रेप के बाद मर्डर के मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कोलकाता घटना पर कांग्रेस का मुंद क्यों बंद है। कांग्रेस कहती है लड़की हूं लड़ सकती हूं, अब कहा है।

Read More: CG News : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ पर FIR, शराब के नशे में धौंस दिखाकर पुलिस वालों के साथ किया था ये काम

आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के पदाधिकारियों को बदला है। एसए संपत कुमार और जारिता लैटफलांग को छत्तीसगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया गया है। सप्तगिरि उल्का और चंदन यादव को हटाया गया है। इसके अलावा विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संयुक्त सचिव बनाए रखा है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया गया है। वहीं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय जिनके पास असम की जिम्मेदारी थी उन्हें हटाया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो