Reported By: Saurabh Singh Parihar
,रायपुर: Raipur By Election राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा की उपचुनाव प्रक्रिया अब अंतिम चरण पर पहुंच गई है। यहां 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। अंतिम चरण के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान में हुंकार भरेंगे और जनता के बीच अपनी बात रखकर मतदाताओं को आकर्षित करेंगे। इसी बीच डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल का हसीन सपना देख रही है। दक्षिण में बीजेपी की ही ऐतिहासिक जीत होगी।
Raipur By Election आपको बता दें कि आज भाजपा के मंत्रियों समेत सभी स्टार प्रचारक दक्षिण के मैदान में धुआं धार चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता भी आज ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे। जिसके बाद आज शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। जिसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर ही चुनाव प्रचार कर सकते हैं।
बता दें कि दक्षिण में उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होने को है। जिसके बाद इसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा। दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। भाजपा ने जहां पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनाव मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को टिकट दिया है। अब देखना होगा कि दक्षिण की कमान किसके हाथ में होगी।
Bijapur Naxal News: बीच बाजार से युवक को उठा ले…
3 hours ago#SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही…
14 hours ago