IBC24 Surguja Samvad

IBC24 Surguja Samvad: धर्मांतरण और हाथी की समस्या से निपटने के लिए क्या योजनाएं हैं? डिप्टी सीएम अरुण साव ने IBC24 के मंच पर रखा साय सरकार का रोडमैप

IBC24 Surguja Samvad: धर्मांतरण और हाथी की समस्या से निपटने के लिए क्या योजनाएं हैं? डिप्टी सीएम अरुण साव ने IBC24 के मंच पर रखा साय सरकार का रोडमैप

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 03:37 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 3:37 pm IST

रायपुर: IBC24 Surguja Samvad मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।

Read More: BJP Vidhayak Ke Driver Ne Kiya Hamla : बीजेपी विधायक के ड्राइवर ने व्यक्ति पर किया हमला.. सिर पर आईं गंभीर चोटें, घायल का अस्पताल में इलाज जारी 

IBC24 Surguja Samvad सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: क्या आपको भाजपा में आने के बाद काम करने का मौका मिल रहा है? जानिए क्या बोले चिंतामणि महराज 

कार्यक्रम के पांचवा सेशन THE मास्टर स्ट्रोक में डिप्टी सीएम ​अरुण साव के साथ चर्चा हुई। इस कार्यक्रम मूें डिप्टी सीएम ने बेबाकी से दिया। उन्होंने धर्मांतरण और हाथी की समस्या को लेकर कहा कि सरकार के संज्ञान में ये दोनों बात है। हाथी से लोगों के फसल को नुकसान न हो इसके लिए सरकार ने व्यवस्था की है। इस स्थिति से निपटने का काम हमारी सरकार कर रही है।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा ने जितना भाजपा को दिया, क्या पार्टी ने उतना ही वापस किया? डिप्टी सीएम अरुण साव ने बेबाकी से दिया जवाब 

धर्मांतरण की समस्या वास्तव में बहुत गंभीर समस्या है। हमारी सरकार इस मामले में गंभीर है। और ठोस पहल हमारी सरकार ने किया है। जहां पर धर्मांतरण की सूचना मिलती है, वहां पर कानूनी रूप से कार्रवाई हो रही है और इसके लिए हमारी सरकार ने एक रोडमेप तैयार किया है। आने वाले समय में निर्णय लेकर और ठोस काम करेंगे। देखें लाइव

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers