अरूण सोनी, बलरामपुर:
Thief Arrested: बलरामपुर जिले की रामानुजगंज पुलिस की टीम ने 12 लाख रुपए के चावल और 40 लाख रुपए के ट्रक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की ट्रक और चावल भी बरामद करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद्र सिंह ने आज प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया।
Read More: रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट, पांच बच्चों दो महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत
23 सितंबर के बाद अचानक हुआ था गायब
मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी ने बताया कि पुलिस के पास एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें यह बताया गया कि कुरूद के महामाया राइस मिल से 22 सितंबर को एक ट्रक क्रमांक CG04 एनजे 0595 हाजीपुर के लिए निकली थी लेकिन 23 सितंबर के बाद से रास्ते में वह अचानक गायब हो गई उसमें लगा जीपीएस सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था जिससे उसका लोकेशन पता किया जा सके और ड्राइवर शिवकुमार साहू से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था और गाड़ी में 12 लाख रुपये का चावल लोड था।
पुलिस ने की पड़ताल
ट्रक चालक शिवकुमार साहू के भाई ने कल पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई को रामानुजगंज के किनारे मारपीट करके घायल अवस्था में छोड़ दिया गया है इन दोनों ही सूचनाओं के आधार पर पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बगल के राज्य झारखंड के गोदरमाना में एक ट्रक से चावल की पलटी हो रही है सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल हरकत में आई और जब ट्रक मालिक से पता लगाया गया तो यह ट्रक उसी का होना बताया गया।
Thief Arrested: इस पूरे मामले में रामानुजगंज पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक और चावल को भी जब्त कर लिया है वहीं इसमें दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।