Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई: Cylinder Blast in Bhilai: दुर्ग जिले के भिलाई में एक बड़ा हादसा हुआ है। जेपी नगर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक टेंट हाउस और वेल्डिंग शॉप में रखे सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस हादसे में 6 सिलेंडर फट गए, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। पूरे इलाके में बिजली सप्लाई बंद हो गई है और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, टेंट हाउस और वेल्डिंग शॉप में 10 सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें से 6 सिलेंडर फट गए। सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई, जो तेजी से फैलने लगी। इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आग लगने की जानकारी मिली।
Cylinder Blast in Bhilai: आग लगने के बाद इलाके में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। पूरे इलाके में बिजली सप्लाई बंद हो गई है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है।
टेंट हाउस, बेल्डिंग शॉप में हादसा #CGNews | #Chhattisgarh https://t.co/jtyNUlfbqD
— IBC24 News (@IBC24News) January 17, 2025