Reported By: Star Jain
,Rupali Ganguly In Raipur/ Image Credit: IBC24
रायपुर: Rupali Ganguly In Raipur: टेलीविजन सिरियल की मश्हूर कलाकार रुपाली गांगूली जिन्हे अनुपना के नाम से जाना जाता है, रविवार को रायपुर पहुंची। रायपुर में IBC24 से खास बातचीत में रुपाली गांगुली ने कहा कि, 25 साल बाद वो रायपुर आई है। शहर काफी बदल चुका है और तेजी से विकास हो रहा है। इसके साथ ही रुपाली ने कहा की फिल्म के जरिए कलाकार सेलिब्रिटी बन सकता है, लेकिन परिवार के साथ जुड़ने के लिए धारावाहिक ही एक मात्र जरिया है। इसलिए उन्हे टेलिविजन काफी पसंद है।