Anupamaa fame Rupali Ganguly reached Raipur

Rupali Ganguly In Raipur: रायपुर पहुंची अनुपमा फेम रुपाली गांगुली, कहा – काफी बदल गया शहर

Rupali Ganguly In Raipur: टेलीविजन सिरियल की मश्हूर कलाकार रुपाली गांगूली जिन्हे अनुपना के नाम से जाना जाता है, रविवार को रायपुर पहुंची।

Edited By :   |  

Reported By: Star Jain

Modified Date: March 24, 2025 / 11:44 AM IST
,
Published Date: March 24, 2025 11:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • मश्हूर कलाकार रुपाली गांगूली रविवार को रायपुर पहुंची।
  • रायपुर पहुंची रुपाली गांगुली ने IBC24 से खास बातचीत की।
  • रुपाली ने कहा की फिल्म के जरिए कलाकार सेलिब्रिटी बन सकता है।

रायपुर: Rupali Ganguly In Raipur: टेलीविजन सिरियल की मश्हूर कलाकार रुपाली गांगूली जिन्हे अनुपना के नाम से जाना जाता है, रविवार को रायपुर पहुंची। रायपुर में IBC24 से खास बातचीत में रुपाली गांगुली ने कहा कि, 25 साल बाद वो रायपुर आई है। शहर काफी बदल चुका है और तेजी से विकास हो रहा है। इसके साथ ही रुपाली ने कहा की फिल्म के जरिए कलाकार सेलिब्रिटी बन सकता है, लेकिन परिवार के साथ जुड़ने के लिए धारावाहिक ही एक मात्र जरिया है। इसलिए उन्हे टेलिविजन काफी पसंद है।